उत्तर प्रदेश

यूपी: तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के सरकारी संस्थानों के लिए 200 करोड़ रुपये जारी किए CM योगी जी ने

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के संरकारी संस्थानों के लिए 200 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

इस मौके मुख्यमंत्री योगी ने सूचना निदेशालय के नवनिर्मित भवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर का लोकार्पण किया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि दी।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में शोध पीठ की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। उनके नाम पर प्रदेश में आदर्श नगर पंचायत, मॉडल विद्यालय भी संचालित कराए जा रहे हैं।।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंडित दीन दयाल ग्रामोदय रोजगार योजना के तहत प्रदेश के हर जिले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button