ऑनलाइन ऐप के जरिये फासे जा रहे है युवा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है :–
लखनऊ हैश टैग हनी ट्रैप lockdown के दौरान सभी व्यक्ति घर पर रह रहे थे। सभी लोग कैसे न कैसे कर के समय काटने में लगे हुए थे इस समय किसी की भी वक़्त मनाही काटे नहीं कट रहा था। तभी एक ऑनलाइन ऍप्लिकेशन आया इस के दौरान हमारी नई जनरेशन एक आप्लिकेशन में फस्स गयी पिछले कुछ दिनों में राजधानी में ऑनलाइन ऐप के जरिये हनी ट्रैप का मामला सामने आया है।
और यह नए युवको को जाल में फसाकर इस ब्लैकमेलर ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया यही नहीं बल्कि युवाओ से मोटी रकम भी वसूल रहा है साइबर क्राइम की टीम उससे दबोचने के प्रयास में लगी है।
हलाकि अभी टीम सर्च में लगी हुई पर अभी कोई सफलता नहीं प्राप्त हुआ है युवाओ को निशाना बराबर बना रहा है यह ऐप ब्लैकमेलर इसके लिए कई तरीके के अप्प्लिकशन तैयार करे गए है इस मामले में सबसे ज़्यादा महिलाये भी शामिल है इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कराया जाता है लिंक भेज कर इसके बाद युवको को नरम चैट और नार्मल वीडियो कॉलिंग फिर धीरे धीरे अश्लील विडिओ भी भेजी जाने लगती है जिससे नए युवक प्रभावित होकर एक से बढ़कर एक लिंक को फॉलो करने लग जाते है।
और ब्लाकमलेर इस दौरान अपने इस्क्रीन रेकार्डिंग करने लग जाते है और तथा अन्य चीज़ो का इस्तेमाल करते है और तब वह सामने वाले की विडिओ रेकार्ड कर लेते है। इसके बाद वाह युवाओ को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है। और वह यह सब करके मोटी रकम की मांग करते है।
अगर कोई इन्हे उस रकम को देने से इंकार कर देता है तब व इनका वीडियो युटुब पर वायरल कर देते है। पीड़ितों के बताने पर साइबर क्राइम इनकी जांच में लगा हुआ है शिकायत दर्ज करने के बाद यह कार्यवाही जारी है।