हिमाचल में कोरोना का कहर जारी 24 घंटे में आये 337 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से 10 और संक्रमितों की मौत हुई है. सूबे में अब मृतकों की संख्या 145 हो गई है. गुरुवार को 337 नए केस सामने आए हैं. हिमाचल में लगातार मौतों के बाद अब लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है.
गुरुवार को कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 6 मौतें हुई हैं. डीसीएच धर्मशाला में चंबा सुंडला क्षेत्र के 74 बुजुर्ग ने दम तोड़ा है. मृतक को चंबा से बुधवार को धर्मशाला रेफर किया गया था. टांडा में तरोपका हमीरपुर की 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला, ज्वाली कंडार के 78 वर्षीय बुजुर्ग, मंडी के लड़भड़ोल के 63 वर्षीय बुजुर्ग
हमीरपुर के 69 वर्षीय बुजुर्ग, बडाई सुनौहर की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला और नैहरन पुखर देहरा गोपीपुर के 58 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी मनाली के 76 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. सिरमौर के पांवटा के पातलिओ निवासी कोरोना पॉजिटिव 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. शिमला में 73 वर्षीय शख्स की कोरोना से जान गई है.
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 337 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. मंडी में 65, शिमला 86, कुल्लू 18, सोलन 54, चंबा 10, किन्नौर पांच, सिरमौर 27, लाहौल-स्पीति तीन, हमीरपुर 21, ऊना 28, बिलासपुर 36 और कांगड़ा में 21 नए मामले आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13386 पहुंच गया है. 3984 सक्रिय मामले और अब तक 9232 मरीज ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को 295 और मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में अब तक 145 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.