LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशव्यापार

पीएसी जवानों को मिला प्रमोट करने का आदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) के जवानों को प्रमोशन नहीं देने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने पीएसी जवानों को तत्काल प्रमोशन देने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उस अफसर के खिलाफ भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसने शासन को जानकारी दिए बगैर ये फैसला लिया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के इस आदेश से करीब 900 जवानों को लाभ मिलेगा. यूपी पुलिस में रहते हुए इन जवानों को प्रमोशन मिला था लेकिन जब इन्हें वापस पीएसी में भेजा गया तो उनका डिमोशन कर दिया गया. इस बारे में जैसे ही मुख्यमंत्री योगी को जानकारी मिली तो उन्होंने इस फैसले पर नाराजगी जताई. साथ ही मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश जारी किए कि इन सभी जवानों तो तुरंत प्रमोशन दिया जाए.

पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी ख़बर:CM योगी ने दिएPAC जवानों को प्रमोट करने के  आदेश

मुख्यमंत्री ने जवानों को प्रमोश के आदेश देने के साथ ही उस अधिकारी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं, जिसने जवानों को डिमोट करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जवानों के मनोबल को गिराने वाला कोई निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम योगी ने 900 पीएसी जवानों के प्रमोशन के दिए आदेश, डिमोशन पर जताई  नाराजगी - CM Yogi Adityanath not happy over 900 cops being denied promotion  pac promotion - AajTak

उन्होंने आदेश दिए कि शासन को सूचित किए बिना ऐसा फैसला लेने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट पेश की जाए. साथ ही उस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई भी की जाए.

Related Articles

Back to top button