LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्रसाहित्य

मुंबई ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का एडमिट कार्ड किया जारी

राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, मुंबई ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 यानी कि MHT CET 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, मुंबई ने ये एडमिट कार्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जारी किया है.

यहीं पर एक बात यह भी साफ कर दें कि सेल ने पीसीएम और पीसीबी दोनों ग्रुपों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. इसलिए ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है वे स्टूडेंट्स सेल की ऑफिशियल वेबसाइट mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

MHT CET 2020 exam Revised schedule released on mahacet.org, exam will start  from October 1

इस साल MHT CET 2020, की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए दोनों ग्रुपों को मिलाकर कुल करीब 4 लाख 45 हजार 780 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के मुताबिक MHT CET 2020 की पीसीबी ग्रुप की यह प्रवेश परीक्षा 01, 02, 04, 05, 06, 07, 08 और 09 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी. जबकि वहीँ पीसीएम ग्रुप की यह प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर 2020 से लेकर 20 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी.

MHT CET एडमिट कार्ड 2020 mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर; डाउनलोड करने के  लिए चरण - Rojgar Rath News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MHT CET 2020 के जरिए पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स का दाखिला राज्य के 342 संस्थानों के बीई / बीटेक कोर्सेज में और पीसीबी ग्रुप के स्टूडेंट्स का दाखिला फार्मेसी कोर्सेज (बीफार्मा / डीफार्मा) में दिया जाता है.

MHT CET 2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर लॉग इन करने के बाद होम पेज के MHT CET 2020 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड नंबर को इंटर कर सबमिट करने से स्टूडेंट का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो करने लगेगा. स्टूडेंट्स स्क्रीन पर शो कर रहे इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले लें. बता दें कि महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 की यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

Related Articles

Back to top button