व्यापार

सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में फिर से डीजल की कीमतों में की कमी…

सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में शनिवार को फिर से डीजल की कीमतों में कमी की है। डीजल की कीमत में करीब 16 पैसे की गिरावट आई है। वहीं, पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते चार दिनों से पेट्रोल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 81.06 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार रहा। वहीं, दिल्ली में डीजल की कीमत घटकर 70.94 रुपये प्रति लीटर रह गई है। आइए जानते हैं कि देश के अन्य बड़े महानगरों में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं।

मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 87.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, यहां डीजल घटकर 77.36 रुपये प्रति लीटर रह गया है। इसके अलावा चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.40 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

आईटी सिटी बेंगलुरु में शनिवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 83.69 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल घटकर 75.13 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शनिवार को पेट्रोल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल घटकर 75.07 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 83.73 रुपये प्रति लीटर के अपने पुराने भाव पर और डीजल घटकर 76.50 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 81.48 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल घटकर 71.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 77.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल घटकर 70.64 रुपये प्रति लाटर पर मिल रहा है।

आइए अब दिल्ली से सटे शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में शनिवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 81.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल कम होकर 71.40 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में शनिवार को पेट्रोल 79.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.43 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button