LIVE TVMain Slideदेशविदेश

बड़ी खबर : विस्तारा ने सभी के लिए वाई-फाई सेवा की शुरू

यहाँ पर विमान सेवा पर विमान के भीतर वाई-फाई की सुविधा देने वाली विस्तारा देश की पहली एयरलाइन बन गई है। हाल ही में उसके बेड़े में शामिल होने वाले बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान में 18 सितंबर से यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। बाद में एयरबस ए321 निओ विमानों में भी इसकी शुरुआत होगी।

Singapore Airlines could fly higher after Covid-19 - Asia Times
इस विमान का परिचालन दिल्ली से लंदन मार्ग पर किया जाएगा। सरकार ने पिछले दिनों देश के वायु क्षेत्र में विमान के अंदर वाई-फाई के इस्तेमाल की अनुमति दी थी।

Singapore Airlines gets $13bn lifeline as airlines beg for help | News | Al Jazeera
विस्तार से बताया कि उसके सभी यात्रियों के लिए कुछ अवधि के लिए वाई-फाई नि:शुल्क होगा। इस दौरान कंपनी सिस्टम के कामकाज के आंकड़े जुटाएगी और यात्रियों से फीडबैक लेगी।
यह सुविधा देने के लिए कंपनी ने पैनासोनिक एवियोनिक्स के साथ करार किया है। यात्री अपने मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप पर इंटरनेट से जुड़ सकेंगे।

Related Articles

Back to top button