जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर के बीजबेहाड़ा में ग्रेेनेड हमला, पांच सीआरपीएफ कर्मी जख्मी
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बीजबेहाड़ा में वीरवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में पांच सीआरपीएफ कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे। फिलहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
जानकारी के अनुसार, आज अपरान्ह पौने तीन बजे के करीब बीजबेहाड़ा में गौरीवन चौराहे पर मौजूद भीड़ में छिपे आतंकियों ने वहां तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड फेंका। इससे हुए धमको में पांच सीआरपीएफ कर्मी घाायल हो गए। ग्रेनेड के फटते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। इस अफरा-तफरी में आतंकी भी भाग निकले।
धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और वहां घायल पड़े जवानों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया। घायल जवानों की पहचान सीआरपीएफ की 90वीं वाहिनी के ओमेंद्र सिंह, पंकज कुमार, नीतिन कुमार, बी कुमार और योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनेड हमले में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया है। फिलहाल, किसी आतंकी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।