जम्मू कश्मीर
आतंकियों ने सुरक्षा कर्मियों से लूटीं राइफलें
आतंकियों ने वीरवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पूर्व कांग्रेस नेता के घर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर उनसे राइफलें लूट लीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस बीच आतंकियों के आगे हथियार डालने वाले चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
शोपियां के बोनबाजार इलाके में मोहम्मद शफी बांडे का मकान है। उनकी सुरक्षा के लिए उनके घर पर राज्य पुलिस का एक दस्ता तैनात किया गया है। शाम को स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने मोहम्मद शफी बांडे के घर स्थित सुरक्षा गार्द पर अचानक हमला किया। आतंकी उनसे चार इनसास राइफलें लेकर फरार हो गए। आतंकियों ने वहां किसी नागरिक को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है। हालांकि पुलिस ने हथियार लूट में शामिल आतंकियों की निशानदेही नहीं की है। इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने लेते हुए लूटे गए हथियारों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देर रात गए वायरल कर दी।