LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

नहर में डूबने से होने वाली मौत को आपदा में योगी सरकार ने किया शामिल

योगी सरकार अब कुआं, नदी, तालाब व नहर में डूबने से होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित करने की तैयारी में है. अगर इन्हें राज्य आपदा घोषित किया जाता है तो पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद मिल सकेगी.

बतादें कि प्रदेश में 22 तरह की केंद्रीय व 18 तरह की राज्य आपदाएं घोषित हैं. इन आपदाओं में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यही वजह है कि अगर कुआं, नदी, तालाब व नहर डूबने से होने वाली मौत को आपदा में शामिल किया जाता है तो पीड़ित परिजनों को भी चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Yogi Government In Readiness To Declare Death Due To Drowning As State  Disaster | डूबने से होने वाली मौत को राज्य आपदा घोषित करने की तैयारी में योगी  सरकार, पीड़ित परिजनों को

बतादें कि करीब दो महीने पहले राहत आयुक्त संजय गोयल ने डूबने से होने वाली मौतों को भी राज्य आपदा घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. एक अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग ने ऐसा ही एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है.

कुएं, नदी, नहर तालाब में डूबने से मृत्यु को भी राज्य आपदा घोषित करने का  प्रस्ताव » BANSGAON SANDESH

वित्त विभाग की सलाह के बाद योगी सरकार इस पर फैसला लेगी आंकड़ों के मुताबिक 5 जुलाई 2019 से 13 जनवरी 2020 के बीच राज्य में डूबने से 380 लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button