LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सिंचाई विभाग में जल्द होगी 14000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां : योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़ी संख्या में भर्तियां करने जा रही है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग में जल्द 14000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने जा रही है. इसको लेकर यूपीएसएससी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में समूह ख एवं ग के 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर जल्दी नियुक्तियां होंगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है. इसमें संविदा पर होने वाली भर्तियां भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग में इस समय 14000 से ज्यादा रिक्तियां हैं. विभाग में इस समय लिपिक के पद पर 2,375 रिक्तियां, सींचपाल के पद पर 4,587, सींच पर्यवेक्षक के पद पर 849, जिलेदार के पद पर 430, कार्य पर्यवेक्षक के पद पर 49, मुंशी के पद पर 315, हेड मुंशी के पद पर 38, नलकूप चालक के पद पर 5,724 वैकैंसियां मिलाकर कुल 14,367 वैकेंसी हैं.

UP: योगी सरकार की बड़ी पहल, सरकारी विभाग में आने वाली हैं 14000 से ज्यादा  नौकरियां | allahabad - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार,  लेटेस्ट-ब्रेकिंग ...

बता दें साढ़े 3 साल की योगी सरकार में अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में एक लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती हो चुकी है. इसके अलावा 50000 टीचर की भर्ती हो चुकी है और एक लाख से अधिक अन्य विभागों में भर्ती हो चुकी हैं.

मार्च 2017 से अब तक दी गई नौकरियां

कुल- 294080

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग समूह ख, ग एवं घ – 8556

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नियुक्तियां- 28622

प्राविधिक शिक्षा विभाग/व्यावसायिक शिक्षा विभाग- 365

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग- 16708

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड- 137253

14000 vacancies in up irrigation department: यूपी के सिंचाई विभाग में होने  वाली हैं 14000 भर्तियां

सहकारिता विभाग- 726

लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश- 26103

चिकित्सा शिक्षा विभाग- 1112

माध्यमिक शिक्षा विभाग (राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय)- 14000

वित्त विभाग- 614

उच्च शिक्षा विभाग (विश्व विद्यालय/महाविद्यालय)- 4615

नगर विकास- 700

कुल भर्ती प्रक्रियाधीन – 85629

पुलिस विभाग- 16629

बेसिक शिक्षा- 69000

Related Articles

Back to top button