LIVE TVMain Slideदेशव्यापारसाहित्य

सशस्त्र सीमा बल ने खोला नौकरी का पिटारा 1500 से ज्यादा वैकेंसी पढ़े पूरी खबर

सशस्त्र सीमा बल ने कांस्टेबल के पदों पर 1522 वैकेंसी निकाली है, जिनपर आवेदन करने की आज यानी 28 सितंबर आखिरी तिथि है. जारी पदों पर 10वीं पास होने के साथ निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज ही अप्लाई करें.

पदों का विवरण एवं रिक्तियां-

1. कांस्टेबल (ड्राइवर- पुरुष वर्ग के लिए)- 574
2. कांस्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट)- 21
3. कांस्टेबल (वैटेरिनरी)- 161
4. कांस्टेबल (अयाह/Ayah-महिला वर्ग के लिए)- 05
5. कांस्टेबल (कारपेंटर)- 03
6. कांस्टेबल (प्लंबर)- 01
7. कांस्टेबल (पेंटर)- 12
8. कांस्टेबल (टेलर)- 20
9. कांस्टेबल (कॉबलर)- 20
10. कांस्टेबल (गार्डनर)- 09
11. कांस्टेबल (कुक- पुरुष वर्ग के लिए)- 232
12. कांस्टेबल (कुक- महिला वर्ग के लिए)- 26
13. कांस्टेबल (वाशरमैन- पुरुष वर्ग के लिए)- 92


14. कांस्टेबल (वाशरमैन- महिला वर्ग के लिए)- 28
15. कांस्टेबल (बार्बर- पुरुष वर्ग के लिए)- 75
16. कांस्टेबल (बार्बर- महिला वर्ग के लिए)- 12
17. कांस्टेबल (सफाई वाला- पुरुष वर्ग के लिए)- 89
18. कांस्टेबल (सफाई वाला- महिला वर्ग के लिए)- 28
19. कांस्टेबल (वाटर कैरियर- पुरुष वर्ग के लिए)- 101

सशस्त्र सीमा बल के 1541 पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन ~  HappyNews

सामान्य, ओबीसी, ईडबल्यूएस वर्ग को 100 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा एससी, एसटी, महिला वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है.जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की वेबसाइट ssb.nic.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर आवेदन पत्र आज ही सबमिट कर दें.

Related Articles

Back to top button