LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

बीजेपी के साथ आना शिवसेना के लिए ज्यादा फायदेमंद : रामदास आठवले

महाराष्ट्र में सियासी अटकलों के बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रामदास आठवले का कहना है कि बीजेपी के साथ शिवसेना का आना शिवसेना के लिए ज्यादा फायदेमंद है, शिवसेना नहीं आती तो NCP को बीजेपी के साथ आना चाहिए.

रामदास आठवले ने कहा शिवसेना को बीजेपी के साथ 50-50 की भागीदारी में सरकार बनानी चाहिए और मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस को दे देना चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना और बीजेपी के साथ आने से सुशांत की मौत के मामले की जांच या ड्रग्स मामले की जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

रामदास आठवले ने ड्रग्स मामले में नाम आने वाले एकटर्स को फिल्मों में काम नहीं देने की बात कही है. उन्होंने कहा करण जौहर बोल रहे हैं कि पार्टी में ड्रग्स नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि ड्रग्स था या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए. मेरी मांग है कि जिन लोगों के ड्रग्स मामले में नाम आए हैं उन अभिनेत्री अभिनेताओं को निर्माताओं को फिल्म में नहीं लेना चाहिए. इससे आने वाली नस्ल को भी सबक मिलेगा और ड्रग्स की सफाई होगी

हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले पर आठवले ने कहा मैं पायल घोष से आज मिलूंगा. उनको न्याय मिलना चाहिए. अगर महिला शिकायत करती है तो अनुराग कश्यप से तुरंत पूछताछ होनी चाहिए, जांच होनी चहिए. अगर हमें लगता है कि पुलिस ढंग से काम नहीं कर रही तो DCP ऑफिस पर हमारी पार्टी प्रदर्शन करेगी

Related Articles

Back to top button