LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

अखिलेश की पार्टी ने कुलदीप सेंगर के लगाए पोस्टर पढ़े पूरी खबर

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आजमगढ़ में दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर, छात्र से रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद और राम रहीम का पोस्टर शहर के विभिन्न चौराहों पर चस्पा कर दिया.

इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर पोस्टर हटवाए गए. साथ ही आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पोस्टर समाजवादी युवजन सभा के लालजीत यादव क्रांतिकारी की तरफ से लगाये गये थे. पोस्टर में यौन उत्पीड़न से जुड़े नेताओं के साथ ही राम रहीम की फोटो लगी थी.

Posters Of Chinmayanand And Senger Put By Sp Leader - पोस्टर के विरोध में  पोस्टर, सपा ने लगवाए सेंगर और चिन्मयानंद की करतूत वाले बैनर | Patrika News

यह पोस्टर शहर के कई स्थानों पर लगाये गये थे. जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में पुलिस पूरे जिले में लगे पोस्टरों की निगरानी में जुटी. कई स्थानों पर लगे पोस्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

वहीं समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य लालजीत यादव क्रांतिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था अब बालात्कारियों के फोटो हर चौक चौराहे पर लगाये जाएंगे. इसी के तहत समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के लोगों ने भाजपा के बालात्कारी नेताओं के पोस्टर लगा दिया.

Yogi Adityanath की ताज़ा खबरे | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi -  News18 India

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि समाजवादी युवजन सभा के द्वारा कुछ आपत्तिजनक पोस्टर लगाये गये थे. जिन्हे हटा दिया गया है.

इस मामले में सपा नेता लालजीत यादव क्रांतिकारी समेत छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने चौराहे पर लगे पोस्टरों को हटा दिया है. गौरतलब है कि सीएम योगी ने महिलाओं से छेड़खानी और रेप के आरोपियों का शहर में पोस्टर लगाने का निर्देश दिया था.

Related Articles

Back to top button