कम हुये डीजल के दाम जाने पेट्रोल की कीमत पर क्या पड़ा असर
नई दिल्ली. मांग में कमी की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में अभी भी गिरावट देखने को मिल रही है वहीं अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में पेट्रोल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली थी| राजधानी दिल्ली में ही करीब 16 किस्तों में पेट्रोल के दाम में कुल 1 रुपये 65 पैसे का इजाफा किया गया था. हालांकि, कुछ समय में लिए इसमें कमी भी हुई है. 21 सितंबर तक इसमें करीब 1.02 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है|
पेट्रोल के भाव में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी विभिन्न शहरों में पेट्रोल के भाव स्थिर हैं. आज चेन्नई में पेट्रोल का भाव 84.14 रुपये, दिल्ली में 81.06 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.59 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 87.74 रुपये प्रति लीटर ही है|
आज लगातार दूसरे दिन की कटौती के बाद चेन्नई में डीजल का नया भाव 76.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यहां डीजल आज 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है| राजधानी दिल्ली में आज डीजल का भाव 14 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है, जिसके बाद अब यहां नया भाव 70.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है|
कोलकाता में भी आज डीजल की कीमतों में 14 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद अब कोलकाता में प्रति लीटर डीजल का भाव 74.32 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं, मुंबई में भी डीजल के मोर्चे पर आज लोगों को मामूली राहत मिली है. मुंबई में आज डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 77.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है|
लगातार दो दिन तक डीजल के भाव स्थिर रहने के बाद कल भी इतनी ही गिरावट देखने को मिली थी. यानी दो दिन में ही इन शहरों में डीजल के भाव में 28 से 30 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आ चुकी है|