व्यापार

शेयरों के आवंटन का काम किया पूरा, इस तरह आवेदन की स्थिति का लगाए पता

कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के हाल में आए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था। इस आइपीओ में निवेश के बाद शेयरों के आवंटन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने शेयरों के आवंटन का काम पूरा कर लिया है। इस आइपीओ की रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt Ltd है। अगर आपने भी इस सार्वजनिक निर्गम में निवेश किया है तो हम आपको बताते चलें कि आप कंपनी की वेबसाइट के जरिए आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
CAMS IPO के आइपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर थी। इस सार्वजनिक आरंभिक निर्गम यानी IPO को 47 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। Warburg Pincus समर्थित CAMS को 2,242 करोड़ रुपये के आइपीओ के तहत 60,19,36,188 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। कंपनी ने 1,28,27,370 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। खुदरा निवेशक श्रेणी में कंपनी के आइपीओ को 5.44 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) श्रेणी में कंपनी के आइपीओ को 73.18 गुना जबकि नॉन-इंस्टीच्युशनल श्रेणी में 111.85 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। CAMS ने आइपीओ के लिए 1,229 रुपये से 1,230 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की थी। अपर प्राइस बैंड के साथ एक लॉट की खरीद के लिए कम-से-कम 14,760 रुपये के निवेश की आवश्यकता थी। खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश कर सकते थे। इस आइपीओ से पूर्व CAMS ने एंकर इंवेस्टर्स से 666 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक रकम हासिल की थी। CAMS म्यूचुअल फंड्स के लिए देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTA) है। कंपनी के पास म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 70 फीसद तक का मार्केट शेयर है।

Related Articles

Back to top button