Main Slideदेश

लोकडाउन.सामाजिक संगठनों ने जीता लक्ष्मणगढ की जनता का दिल:

लक्ष्मणगढ:
कोरोना संक्रमण व लोकडाउन के विकट समय में अभावग्रस्त व जरूरतमंद परिवारजनो को भोजन पहुचाने में, आवारा पशुओ के लिए जगह-जगह हरे चारे व गुड़ आदि की व्यवस्था में, सैनेटाईजर,मास्क आदि के वितरण में, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोष में आर्थिक मदद देने में, प्रशासन का व्यवस्था बनाने मे सहयोग करने आदि मामलों में *लक्ष्मणगढ नागरिक परिषद, बालाजी सेवा समिति व लक्षमनगढ गौ संवर्द्धन नन्दीशाला सहित बालाजी सेवा समिति, बजाज हैल्थ कैयर, भगवा रक्षा वाहिनी, इमान वैलफैयर आदि कस्बे की प्रमुख* सामाजिक व सार्वजनिक संस्थाओं, भामाशाहों व दानदाताओं की ओर से संकट के समय में किये जा रहे सहयोग ने लक्ष्मणगढ की जनता का दिल जीता है।

लक्ष्मणगढ़/बठोठ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर गली गली में किया सोडियम  हाइफोक्लोराईड का छिड़काव

 

वहीं इन संस्थाओं के सेवा की दृष्टि से किये जा रहे कार्यों की वजह से प्रशासन की नजरो में भी इनकी उपयोगिता निश्चित रूप से बढी है। ये संस्थान भामाशाहों को प्रेरित कर उनके रूपयो का सही सदुपयोग करते हुए *लक्षमनगढ मे कोई भी प्राणी भूखा ना रहे* के उद्देश्य को ध्यान मे रखकर सेवा कार्य करने मे जुटी है तथा जनता और प्रशासन में अपनी विशेष व विश्वसनीय पहचान बनाने में सफल हुई है|

sikar news // सीकर :- आज भीमसेना ने कच्ची बस्तियों में मास्क वितरण किया

इन तमाम संस्थाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े तमाम भामाशाहों, दानदाताओं, पदाधिकारियों,सदस्यों, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों व शुभचिन्तकों का समर्पण, त्याग, लगन, कड़ी मेहनत व सेवा का ही परिणाम है कि इन संस्थाओं ने यह मुकाम हासिल किया है |

Related Articles

Back to top button