Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

चीन ने बताया कहां है अरुणाचल से लापता हुए पांच भारतीय:-

अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच भारतीयों की जानकारी अब चीन ने दी है. ये पांच भारतीय चीन की सीमा में पाए गए थे|

अरुणाचल से लापता पांच 5 भारतीय नौजवान आज करेंगे देश वापसी, 10 दिन से चीन ने  कर रखा था अगवा

केंद्रीय मंत्री और अरूणाचल से सांसद किरेन रिजीजू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया- ”चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने भारतीय सेना के संदेश का जवाब देते हुए ये बताया है कि अरुणाचल से लापता हुए पांच नौजवान चीन की सीमा में पाए गए हैं. उन्हें हमारी अथॉरिटी को सौंपे जाने की पर प्रक्रिया पर काम चल रहा है|”

 

चीनी व‍िदेश मंत्रालय बोला- अरुणाचल प्रदेश को कभी भी नहीं दी मान्यता, बताया  अपना हिस्‍सा

सोमवार को इन पांच भारतीयों के लापता होने को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सवाल का जवाब देते हुए चीन ने कहा था कि वह अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता, बल्कि यह चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका है|

अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवकों को कल वापस भारत को सौंप देगी चीनी सेना:  किरण रिजिजू China to hand over 5 missing Arunachal Boys tomorrow: Kiren  Rijiju

एक दिन पहले ही चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजिएंग ने कहा था, “चीन ने कभी ‘कथित’ अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी, ये चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका है. हमारे पास भारतीय सेना की ओर से इस इलाके से पांच लापता भारतीयों को लेकर सवाल आया है लेकिन अभी हमारे पास इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है|

Kiren Rijiju: चीन ने लापता पांच भारतीयों के मिलने की पुष्टि की - Hum Samvet

भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले से पांच लोगों के ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण किए जाने के मुद्दे को चीनी सेना के समक्ष उठाया था. जिसका जवाब मंगलवार को चीन की ओर से दिया गया है|

Related Articles

Back to top button