कोरोना की मार झेल रहे भारत की तरफ बढ़ रहा एक और चीनी वायरस, ICMR ने किया आगाह
कोरोना महामारी का कहर झेल रहे भारत की चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आगाह करते हुए कहा है कि चीन का कैट क्यू वायरस (CQO) भारत में बुखार से जुड़े कई अन्य बीमारियां फैला सकता है. कोरोना वायरस का संक्रमण चीन से ही फैला है और पूरे विश्व में इससे लगभग 8 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में भी कोरोना के कारण तक़रीबन 96 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ICMR ने अपने एक हालिया प्रकाशित शोध में दावा किया है कि मच्छर जैसे खून चूसने वाले जीवों से इंसानों में फैलने वाला यह वायरस इंसानों में मेनेजाइटिस और बच्चों में दिमागी बुखार जैसे रोग फैला सकता है. ICMR के अनुसार, भारत में पाए जाने वाले मच्छर इस CQV वायरस का प्रसार करने में पूरी तरह सक्षम हैं. स्तनपायी जन्तुओं में सुअर इस वायरस के प्राथमिक वाहक होते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (NIV), पुणे के विशेषज्ञों ने 883 इंसानों के सीरम के सैंपल के अध्ययन में दो में इस वायरस का संक्रमण पाया है . यह सैंपल भारत के अलग अलग राज्यों से लिए गए थे. संक्रमित पाए गए यह सैंपल कर्नाटक से थे.