LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में NDA की बैठक होगी आज

बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन के नेताओं की अपनी-अपनी महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. बीजेपी और जेडीयू के नेता दिल्ली पहुंच गए है. एलजेपी को निर्णय करने के लिए अल्टीमेटम भी आज शाम तक का है.

वहीं, महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यदेश मदन मोहन झा और सदानंद सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है. एनडीए के नेताओ में बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल समेत तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.

जेडीयू ने ललन सिंह को बैठक के लिये अपनी चिन्हित सीटों लिस्ट के साथ भेजा है. आज शाम तक कुछ नतीजे आने की उम्मीद है. कल से पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन होना है.

Related Articles

Back to top button