सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर आई गिरावट यहाँ जाने क्या है नए दाम
सोने की कीमत में एक दिन की बढ़ोतरी के बाद आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 50,386 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. तीन दिनों में यह सोने की दूसरी गिरावट है. पिछले सत्र में, सोना एक फीसदी यानी लगभग 500 रुपये बढ़ गया था, जबकि चांदी 1,900 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई थी.
सुबह आधे घंटे के कारोबार में इसने 50450 रुपये का न्यूनतम और 50559 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ. सात अगस्त के 56,200 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने में काफी उतार-चढ़ाव आया है. इस हफ्ते की शुरुआत में यह 49,500 रुपये से नीचे चला गया था.
वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,896.03 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 24.22 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
आपको बता दें कि पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी. वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार तक सोने ने 49,380 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर भी छू लिया. यानी तब से लेकर अब तक सोने की कीमतों में करीब 6,820 रुपये की गिरावट आई है. हालांकि, शुक्रवार को बंद होते-होते सोना कुछ रिकवर हुआ था.
वैसे तो ये वक्त सोना खरीदने के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन सर्राफा बाजार में कम मांग की वजह से भारी डिस्काउंट देने के बावजूद लोग पहले की तरह सोने की ओर आकर्षित नहीं हो रहे हैं. सोने के डीलर ग्राहकों को सोने पर तगड़ा डिस्काउंट देकर बाजार में डिमांड पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. 6 हफ्तों से लगातार ग्राहकों को सोने पर डिस्काउंट देने का सिलसिला जारी है. पिछले हफ्ते 5 डॉलर प्रति औंस यानी करीब 130 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का डिस्काउंट दिया गया.