LIVE TVMain Slideजीवनशैलीट्रेंडिगदेश

सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर आई गिरावट यहाँ जाने क्या है नए दाम

सोने की कीमत में एक दिन की बढ़ोतरी के बाद आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 50,386 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. तीन दिनों में यह सोने की दूसरी गिरावट है. पिछले सत्र में, सोना एक फीसदी यानी लगभग 500 रुपये बढ़ गया था, जबकि चांदी 1,900 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई थी.

सुबह आधे घंटे के कारोबार में इसने 50450 रुपये का न्यूनतम और 50559 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ. सात अगस्त के 56,200 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने में काफी उतार-चढ़ाव आया है. इस हफ्ते की शुरुआत में यह 49,500 रुपये से नीचे चला गया था.

Gold Can Go Upto 45000 And Silver Can Upto 60000 In 2020 - 2020 में 45 हजार  तक जा सकता है सोना, चांदी तय कर सकता है 60 हजार तक का सफर | Patrika News

वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,896.03 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 24.22 डॉलर प्रति औंस हो गई है.

Gold And Silver Price Today: Gols Silver Rate Reduce This Week - सोने-चांदी  की कीमतों में लगातार गिरावट, ये है आज का भाव | Patrika News

आपको बता दें कि पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी. वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार तक सोने ने 49,380 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर भी छू लिया. यानी तब से लेकर अब तक सोने की कीमतों में करीब 6,820 रुपये की गिरावट आई है. हालांकि, शुक्रवार को बंद होते-होते सोना कुछ रिकवर हुआ था.

Gold Silver Price: सोने-चांदी की वायदा कीमत में गिरावट, जानिए कितना पहुंचा  भाव | Zee Business Hindi

वैसे तो ये वक्त सोना खरीदने के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन सर्राफा बाजार में कम मांग की वजह से भारी डिस्काउंट देने के बावजूद लोग पहले की तरह सोने की ओर आकर्षित नहीं हो रहे हैं. सोने के डीलर ग्राहकों को सोने पर तगड़ा डिस्काउंट देकर बाजार में डिमांड पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. 6 हफ्तों से लगातार ग्राहकों को सोने पर डिस्काउंट देने का सिलसिला जारी है. पिछले हफ्ते 5 डॉलर प्रति औंस यानी करीब 130 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का डिस्काउंट दिया गया.

Related Articles

Back to top button