LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना का कहर जारी 24 घंटे में मिले कोरोना के 80 हजार से ज्यादा नए मरीज

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 62 लाख 25 हजार 764 हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80 हजार 472 नए मामले मिले.

मंगलवार को 1179 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 97 हजार 497 हो चुकी है. बीते दिन 86,061 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक 51 लाख 87 हजार 826 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. फिलहाल देश में 9 लाख 40 हजार 441 एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख 30 हज़ार पार, मृतकों की संख्या 10  हज़ार के करीब - Corona virus in india infection cases crosses lakh thousand  death toll close to

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि अभी भी काफी आबादी कोरोना की चपेट में है, इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया. इनमें 6.6% के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं. सर्वे के मुताबिक, अगस्त में 10 से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया.

ओडिशा में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 1699 केस आए, कर्नाटक में 1.50  लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - Jansatta

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है. पिछले चार दिन की बात करें तो रविवार को छोड़कर बाकी दिन नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा रही. मंगलवार को महाराष्ट्र में 14 हजार 976 मरीज बढ़े और 19 हजार 212 लोग स्वस्थ भी हो गए. मृत्यु दर 2.65% पर पहुंच गई. राज्य में फिलहाल 19 लाख 75 हजार 923 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं.

Coronavirus World Live Updates Hindi News Covid 19 Cases In Italy France  Iran China America Pakistan Spain Europe Germany Uk South Korea - Corona  World: इटली में एक दिन में हुई सर्वाधिक

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3227 नए मामले सामने आए, जबकि 48 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,76,325 हो गई है. मंगलवार को 2778 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. राजधानी में अभी कुल 2,43,481 मरीज स्वस्थ हो चुके है. दिल्ली में अब तक कुल 5320 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी कुल 27524 सक्रिय मरीज हैं.

COVID-19 Latest Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17264 हुई, 24 घंटे  में 1100 से ज्यादा मामले; अबतक 543 डेथ - The Financial Express

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अब तक 3.36 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को 3981 मरीज मिले और 5711 ठीक हुए. इस समय 52 हजार 160 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट 84.75% पर पहुंच गया है.

भारत में COVID-19 का आंकड़ा 58 लाख के पार, 86 हजार नए मरीज मिले India's  COVID 19 case tally crosses 58-lakh mark with a spike of 86,052 new cases.  - News Nation

दुनिया में अब तक 3 करोड़ 35 लाख 49 हजार 873 लोग संक्रमित हैं. 10 लाख 6 हजार 379 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये कि अब तक 2 करोड़ 48 लाख 78 हजार 124 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. इन तीनों देशों के बाद अब अर्जेंटीना में सबसे तेजी से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं और मौत की संख्या भी बढ़ी है. हालांकि दुनिया में कोरोना संक्रमित देशों में लिस्ट में अर्जेंटीना आठवें नंबर पर है. मैक्सिको अब नौवें नंबर पर आ गया है.

Coronavirus India and World News Updates: today Four deaths in India from  Coronavirus 42 new cases surfaced

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 83 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लाख 56 हजार मरीज इस वायरस से उभरकर ठीक भी हुए हैं. हालांकि 5 हजार 749 लोगों की जान भी चली गई. पूरी दुनिया में 76 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button