बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया विरोध
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले पर अब कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. कांग्रेस सीबीआई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बताया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल ने कहा बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी को बरी करने का विशेष न्यायलय का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के परे है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपराध कहा था
सुरजेवाला ने कहा पूरा देश जानता है कि बीजेपी ने साजिश रची थी और उस समय की बीजेपी सरकार इस साजिश शामिल थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैर कानूनी अपराध ठहराया था. पूरा देश उम्मीद करता है कि केंद्र और राज्य सरकारें विशेष अदालत के इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगी.
बाबरी विध्वंश मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है. औवैसी ने एक शायरी ट्वीट करके अपनी बात कही है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा वही कातिल वही मुनसिफ अदालत उसकी वो शाहिद, बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है.
आप अंदाजा लगाइए आडवाणी की रथयात्रा जहां भी गयी वहां हिंसा हुई, लूटपाट हुई और लोगों के घर जला दिए गए. उन्होंने कहा क्या यह सच नहीं है कि उमा भारती ने कहा था कि एक धक्का और दो, बाबरी मस्जिद तोड़ दो. क्या जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई तब उमा भारती, आडवाणी मिठाई नहीं खा रहे थे.