मौनी रॉय से हो गई ये बड़ी गलती तो इन दिनों आई चर्चा में
टीवी से निकलकर फिल्मी दुनिया में पहुंचने वाली मौनी रॉय इन दिनों चर्चा में हैं. हाल में ही उन्होंने अपना बर्थडे मनाया. इस दौरान मौनी रॉय को उनके फैंस के अलावा कई सेलेब्स-हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. मौनी रॉय ने अधिकांश सेलेब्स को बर्थडे विश के लिए रिप्लाई किया.
इसी दौरान उन्होंने बर्थडे विश रिप्लाई करते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया और उन्हें थैंक्यू कहा. हालांकि, बाद में पता चला कि मौनी ने ये गलती से कर दिया, इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिया.
हाल में ही मौनी रॉय ने अपना 35वां बर्थडे मनाया. इसके लिए वे मालदीव में थीं. दरअसल, मौनी रॉय डिफेंस मिनिस्टर के बदले राज नायक को टैग करना चाह रही थीं लेकिन गलती से उन्होंने राजनाथ सिंह को टैग कर दिया.
मेड इन चाइना, गोल्ड जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं मौनी रॉय 29 सितंबर से मालदीव में हैं. यहीं उन्होंने अपना बर्थडे मनाया, इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर किए. एक फोटो में वे पीले रंग की बिकिनी पहने पूल पर चिल कर रही हैं.
इसके अलावा इस दौरान मौनी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे बोट राइडिंग करती हुई नजर आ रही हैं.
फिल्मों के पहले मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं. उन्होंने नागिन1-2 में काम किया था, जिसमें उन्हें खूब पहचान मिली थी. अगर अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो उनके पास ब्रह्मास्त्र है, इसमें काम कर रही हैं, इसमें वे निगेटिव कैरेक्टर प्ले कर रही हैं.