अनलॉक 5.0 के लिए योगी सरकार ने जारी किए किया है दिशा-निर्देश 15 अक्तूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेजेस
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अनलॉक 5.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं जिसके अनुसार आगामी 15 अक्तूबर से स्कूल-कॉलेजेस खोले जाएंगे बता दें कि गृह मंत्रालय की एडवायजरी के अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार ने नई नियम जारी की है।
15 अक्तूबर के बाद प्रदेश में चरणबद्घ ढंग से स्कूल-कॉलेजिस खोले जाएंगे वहीं पिचरहॉल और मल्टीप्लेक्स भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा सकेंगे
सबसे अहम है कि 15 अक्तूबर के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर धार्मिक सांस्कृतिक राजनीतिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए 200 लोगों की अनुमति दी गई है इस फैसले से दुर्गापूजा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है
जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया कि प्रबंधन जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर स्कूल कॉलेजेस खोले जा सकते हैं वही बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होग इसके अलावा महाविद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के अनुसार ही चलना ही होगा|