कौन बनेगा करोड़पति 12 : अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवाल:-
टीवी का पॉप्युलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन शुरू हो गया है। शो की पहली कंटेस्टेंट रहीं आरती जगताप। आरती ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। इस दौरान शो में बिग बी ने आरती से सुशांत सिंह रजापूत को लेकर सवाल किया गया। आरती को सुशांत की फिल्म दिल बेचारा का गाना सुनाया गया और पूछा कि इस गाने को सुनकर बताएं कि किस एक्ट्रेस ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है।
इस सवाल का सही जवाब था- संजना सिंह।
शो में इस बार ऑडियंस नहीं होगी जिस वजह से ऑडियंस पोल हटा दिया गया है। इसकी जगह वीडियो ए फ्रेंड हेल्पलाइन रखी गई है। बता दें कि अब तक हर सीजन में 10 प्रतियोगी हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इस बार केवल 8 प्रतियोगी हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अमिताभ बच्चन हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फेसशील्ड के साथ शूटिंग से तस्वीर पोस्ट की थी।
महाभारत के दुर्योधन ने बताया- चीरहरण सीन को लेकर उनके खिलाफ जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट
बता दें कि अब तक शो की टीम कंटेस्टेंट के घर जाकर उनके साथ शूट करते थे। लेकिन इस बार कंटेस्टेंट्स ने खुद अपना वीडियो शूट किया है। इसके लिए शो की टीम ने उन्हें गाइड किया।