LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशमहाराष्ट्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कथित दुर्व्यवहार पर संजय राउत ने दी अपनी प्रतिक्रिया

शिवसेना ने हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कथित दुर्व्यवहार की आलोचना की है. शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी के साथ हुई घटना को देश के लोकतंत्र का गैंगरेप बताया है. उन्होंने कहा जिस तरह से राहुल गांधी का कॉलर पकड़ा, धक्का मारा, गिराया ये एक तरह से इस देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप है, इस गैंगरेप की भी जांच होनी चाहिए

राउत ने कहा राहुल गांधी से वहां की पुलिस ने जिस तरह बर्ताव किया उसका समर्थन देश में कोई नहीं कर सकता. राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते हैं और राजीव गांधी के बेटे हैं ये हमें भूलना नहीं चाहिए, इन लोगों ने देश के लिए शहादत दी है

राहुल गांधी के साथ कथित ‘‘दुर्व्यवहार’’ पर राउत ने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चत करना था कि ‘‘गरीब लड़की और उसके परिवार द्वारा न्याय की मांग दुनिया के सामने नहीं आए

संजय राउत ने ये भी कहा कि जिन लोगों ने अभिनेत्री कंगना राउत का बंगला ढहाने की कार्रवाई पर उनकी पार्टी का विरोध किया था उन्हें हाथरस की बलात्कार के बाद हत्या का शिकार बनी लड़की के लिए आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा जिन लोगों ने एक अभिनेत्री के अवैध निर्माण को ढहाने पर हमारे खिलाफ आवाज उठाई उन्हें हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग करनी चाहिए.

राउत के साथ कंगना की सार्वजनिक तौर पर बहसबाजी के बाद शिवसेना के नियंत्रण वाले मुंबई नगर निगम ने अभिनेत्री के बंगले में अवैध रूप से किए गए निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की थी जिस पर उनकी पार्टी की आलोचना हुई थी.

Related Articles

Back to top button