LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

हाथरस गैंगरेप के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्स ने दिखाया अपना गुस्सा

हाथरस गैंगरेप के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्स में भी काफी गुस्सा है. अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा हाथरस सामूहिक बलात्कार में इतनी क्रूरता, बर्बरता. कब रूकेगा ये सब?

हमारे कानून और उनका अनुपालन इतना कड़ा होना चाहिए कि सजा की सोच कर ही बलात्कार करने वालों की रूह कांप जाये. ऐसे दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाएं. हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं.

IN Pics: हाथरस गैंगरेप मामले पर भड़के सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीया मिर्जा ने ऐसे की निंदा

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी बात रखते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें एक्ट्रेस ने बर्बरता की निंदा करते हुए पूछा कि ऐसी घटना बार बार क्यों हो रही है.

IN Pics: हाथरस गैंगरेप मामले पर भड़के सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीया मिर्जा ने ऐसे की निंदा

हमेशा महिलाएं और युवतियां ही क्यों रेप का शिकार होती हैं. ये नफरत क्यों हैं? क्या माता-पिता अपने लड़कों को ऐसे बढ़ा रहें हैं? क्या कानून को चीख सुनाई नहीं देती? और कितनी निर्भया? और कितने साल?

IN Pics: हाथरस गैंगरेप मामले पर भड़के सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीया मिर्जा ने ऐसे की निंदा

रितेश देशमुख ने भी समान राय व्यक्त की . उनका मानना है कि ऐसा अपराध करने वालों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए.

IN Pics: हाथरस गैंगरेप मामले पर भड़के सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीया मिर्जा ने ऐसे की निंदा

अभिनेत्री कृति सेनन ने इसे अंदर तक झंकझोर देने वाली घटना करार देते हुए आरोपियों के लिए हद डरावनी सजा की मांग की है उन्होंने लिखा है ये शैतान अब इन अमानवीय कृत्यों के परिणामों को समझेंगे? मैं ऐसी कोई सजा नहीं सोच पा रही जो इस बर्बरता के लिए पर्याप्त हो. फांसी देना? सिर में गोली मारना? सार्वजनिक रूप से पत्थर मारकर हत्या करना? फिर भी लगता है कि ये सबकुछ कम ही है.

IN Pics: हाथरस गैंगरेप मामले पर भड़के सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीया मिर्जा ने ऐसे की निंदा

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है ये बंद होना चाहिए. ये निराशा के हद से भी आगे है.

IN Pics: हाथरस गैंगरेप मामले पर भड़के सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीया मिर्जा ने ऐसे की निंदा

एक्ट्रेस दीया मिर्जा का कहना है कि समाज ने हाथरस की युवती को असहाय बना दिया. वहीं, यामी गौतम ने कहा यह दुखद है कि महिलाओं के साथ हमेशा ऐसी क्रूरता होती है.

Related Articles

Back to top button