LIVE TVMain Slideखबर 50देशव्यापार

भारत में Realme का 7 अक्टूबर को बड़ा इवेंट ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

Realme भारत में 7 अक्टूबर को एक इवेंट ऑर्गनाइज करने जा रहा है. इस लॉन्च इवेंट में कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. रियलमी की वेबसाइट के मुताबिक ये प्रोडक्ट्स स्मार्टफोन, टीवी और वायरलेस हेडफोन्स होंगे. साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि कंपनी नया पावरबैंक, इलेक्ट्रिक टूथब्रश और रियलमी वॉच एस प्रो को भी लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में.

उम्मीद है कि एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर होगा. साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले मौजूद होगा. इसमें 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी.

Daily Tech Update LIVE: रियल टाइम में यहां पढ़ें टेक की बड़ी खबरें - Daily  Tech Update LIVE Read Top Technology News Of The Day 03 October 2020 ttec -  AajTak

इसमें 35dB तक एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन फीचर मिलेगा औरर इसमें 94 मिली सेकेंड्स का सुपर लो-लैटेंसी सपोर्ट होगा. इन बड्स में 10mm के बेस ड्राइवर्स दिए जाएंगे. ये लगभग 1 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएंगे.

realme will launch realme 7i, a 55 inch SLED TV on October 7 in India, more  AIoT products to follow – Droid News

इस वायरलेस नेकबैंड में भी एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन फीचर मिलेगा. साथ ही ये Sony LDAC टेक्नोलॉजी, Hi-Res ऑडियो और ब्लूटूथ v5.0 के साथ आएगा. इन ईयरफोन्स में 13.6mm के ड्राइवर्स होंगे. साथ ही इससमें गूगल फास्ट पेयरिंग के साथ इंस्टैंट कनेक्ट का फीचर भी मिलेगा. इसे ANC ऑन होने पर भी 16 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

Realme 7 series Launch Event highlights: Realme 7 Pro launched at a  starting price of Rs 19,999, Realme 7 starts at Rs 14,999- Technology News,  Firstpost

इस इवेंट का मेन अट्रैक्शन Smart TV SLED 4K होगा. टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के मुताबिक इसकी कीमत 69,999 रुपये तक रखी जाएगी. ये 55-इंच स्मार्ट टीवी John Rooymans द्वारा डेवलप की गई SLED टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये लो ब्लू-लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आएगा.

Related Articles

Back to top button