LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना के मामलो में तेजी 24 घंटे में आये 79 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 लाख को पार कर गया है तो वहीं मौत के आंकड़े ने भी एक लाख की दहलीज को छू लिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1069 लोगों को मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 64,73,544 हो गई है.

Coronavirus in India Highlights: तमिलनाडु में कोरोना के 2147 नए मामले,  संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार, देश में संक्रमितों की संख्या 3,54,065  पहुंचा - Jansatta

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 44 हजार 996 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 1 लाख 842 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 54 लाख 27 हजार 706 लोग रिकवर हो चुके हैं.

नोएडा में कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे CM योगी; कानपुर,  वाराणसी समेत 5 जिलों में बढ़ते केसों पर दिए निर्देश - Jansatta

आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,32,657 कोरोना जांच की गई है. आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं. बता दें कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से होने वाली मौतों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है.

तमिलनाडु में एक लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र  में लगातार दूसरे दिन मिले 6 हजार से ज्यादा केस - Jansatta

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 424 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37,480 हो गई है. विभाग ने कहा कि वहीं 13,294 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गई है.

coronavirus news live update in india covid 19 total cases in maharashtra  delhi uttar pradsh bihar jharkhand and coronavirus latest news statewise  and know all latest update | Coronavirus News Update :

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 729 हो गई.

LIVE Coronavirus India and World News: in last 24 hours 1684 positive cases  of coronavirus and total confirmed case to 23077

संक्रमण के 729 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85400 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 85400 संक्रमितों में से 73428 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 11243 अन्य मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 729 अन्य की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button