LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

हाथरस में पुलिस की बैरिकेडिंग हटी मीडिया को मिली परिवार से मुलाकात की अनुमति

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर खबर है कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी हाथरस के दौरे पर रवाना हो गए हैं. ये पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना का खुद जायजा लेंगे. बता दें मामले में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने स्वतः संज्ञान ले लिया है.

इस संबंध में हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को स्पष्टीकरण तलब किया है. इसमें अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी और डीएम व एसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जानकारी के अनुसार हाथरस में दोनों अफसर हैलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं, इसके लिए हैलीपैड तैयार हो गया है.

हाथरस जाते वक्त पुलिस ने राहुल गांधी को गिरफ्तार किया, धक्कामुक्की में वे  नीचे गिरे; पूछा- क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही चल सकते हैं – Gaya News

उधर पता चला है कि राहुल गांधी एक बार फिर हाथरस के दौरे पर आ सकते है. इसे देखते हुए उत्तर पदेश कांगेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हाउस अरेस्ट किया गया है. लल्लू को पुलिस ने नोटिस थमा दिया है.

मीडिया को मिली परिवार से मुलाकात की अनुमति, अपर मुख्य सचिव गृह और DGP हाथरस रवाना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव और डीजीपी हाथरस रवाना हुए हैं. सीएम योगी ने इन दो बड़े अधिकारियों को हाथरस जाने का निर्देश दिया है. दोनों अधिकारी यहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.

हाथरस जाते वक्त पुलिस ने राहुल गांधी को गिरफ्तार किया, धक्कामुक्की में वे  नीचे गिरे; पूछा- क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही चल सकते हैं – Gaya News

मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट किया दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती कांग्रेस नेता ने कहा इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ उप्र सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं.

Aligarh News In Hindi, Latest अलीगढ न्यूज़ Headlines - Amarujala.com

किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कई सांसद हाथरस जाएंगे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेंगे. वेणुगोपाल ने ट्वीट किया कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल परिवार से मुलाकात कर उनकी चिंताएं सुनेगा और पीड़िता एवं परिवार के लिए न्याय की मांग करेगा

Coronavirus Lockdown In Uttarakhand Live Update: Police Become Yamraj For  Awareness - Uttarakhand Lockdown: रुड़की के तीन गांव की 17,500 की आबादी पर  नजर रखने को टीमें तैयार - Amar Ujala Hindi News Live

उधर ताजा खबर ये है कि पुलिस ने मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी है. पीड़ित परिवार ने साफ कर दिया है कि वह नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे. परिवार ने इस दौरान डीएम प्रवीण पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार के सदस्यों ने साफ कह दिया है कि हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है.

Related Articles

Back to top button