LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

हाथरस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी अब अपनी प्रति क्रिया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि हाथरस घटना में पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की भी गई है. मोदी सरकार महिला सुरक्षा के लिए काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में योगी आदित्यनाथ जरूर न्याय करेंगे. बात दें कि हाथरस मामले में स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठाया जा रहा था.

Hathras SP DSP suspended in gangrape case । हाथरस मामले पर बड़ी कार्रवाई,  एसपी-डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड - India TV Hindi News

बता दें कि हाथरस घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम की टीम बनाई गई है. इस एसआईटी की ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया. अब हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल होंगे.

ईरानी जी का डबल स्टैंडर्ड हाथरस कांड पर चुप्पी और UN में महिला सशक्तिकरण पर  भाषण': कांग्रेस | Congress slams Smriti Irani over speaking on women  empowerment at UN and Silent on

इसके साथ ही दोनों पक्षों और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का नार्को टेस्ट करवाए जाने का निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया कि एसपी विक्रांत वीर को लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण के लिए निलंबित किया गया है.
इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके गांव जा रहे हैं.

हाथरस मामले में जंतर मंतर पर प्रदर्शन में केजरीवाल भी हुए शामिल, बाले-  दोषियों को होनी चाहिए फांसी

हाथरस केस में आज 27 घंटे बाद मीडिया को पीड़िता के गांव जाने की इजाजत दी गई. पीड़िता की बहन ने एबीपी न्यूज से कहा है कि हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार ने परिवार को धमकाया है. उन्होंने कहा कि डीएम का वायरल ऑडियो सही है. डीएम ने कहा था कि कोरोना से मरती तो क्या करती, मुआवजा भी नहीं मिलता. शव को आखिरी बार देखने भी नहीं दिया गया.

हाथरस मामले में सफदरजंग अस्पताल की इस रिपोर्ट ने पीड़ित परिवार के आरोपों पर  लगाई मुहर | hathras - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट ...

पीड़िता की मां से अंतिम संस्कार से पहले बेटी के शव को घर लाने की अपील की थी, जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया. पीड़िता की मां अपनी बेटी को आखिरी विदाई देते हुए हल्दी लगाना चाहती थी. पीड़ित के भाई ने कहा कि मेरी बहन के साथ गैंगरेप हुआ है. पिता के तबीयत अभी भी खराब हैं. प्रशासन वाले किसी से बात नहीं करने दे रहे हैं. पीड़िता के बहन ने कहा, उन्हें नहीं लगता कि इंसाफ मिलेगा. उन्हें यूपी पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है. पुलिस ने परिवार वालों के साथ मारपीट भी की थी.

ईरानी जी का डबल स्टैंडर्ड हाथरस कांड पर चुप्पी और UN में महिला सशक्तिकरण पर  भाषण': कांग्रेस | Congress slams Smriti Irani over speaking on women  empowerment at UN and Silent on

पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें सरकार पर विश्वास नहीं है. डीएम मुआवजे की दुहाई दे रहे थे. हमें यह मुआवजा नहीं चाहिए. मुआवजे से मेरी बेटी वापस नहीं आएगी. उन्होंने बताया कि डीएम से बच्ची का शव दिखाने के लिए जब कहा, तो उन्होंने कहा कि उसका पोस्टमार्टम हुआ है, आप चेहरा नहीं देख पाएंगी.

Hathras Gang Rape Case Autopsy Report : Victim Strangled, Had Cervical  Spine Injury - हाथरस मामले में नहीं हुआ रेप, फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर  यूपी के वरिष्‍ठ पुलिस अफसर का दावा |

पीड़िता के परिवार ने कहा कि पुलिस ने किसके कहने पर हमारी बेटी को जलाया है. पीड़िता के परिवार ने कहा कि पुलिस को ये बताना चाहिए कि उन्होंने किसको जलाया है. उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया को इजाजत देना प्रशासन की एक चाल है.

ईरानी जी का डबल स्टैंडर्ड हाथरस कांड पर चुप्पी और UN में महिला सशक्तिकरण पर  भाषण': कांग्रेस | Congress slams Smriti Irani over speaking on women  empowerment at UN and Silent on

परिवार का कहना है कि हम अस्थियां चुनने इसलिए नहीं जा रहे कि हमें क्या पता कि हमारी बेटी का शव था या किसी और का, हमें चेहरा तो दिखाया नहीं गया.

Related Articles

Back to top button