LIVE TVMain Slideखबर 50देश

सपा महिला कार्यकर्ताओं से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी की महिला नेताओं से मिलकर उनके विरोध को शांति में तब्दील कर दिया. खुद सपा महिला नेताओं ने स्मृति ईरानी से मिलकर खुशी जाहिर की.

दरअसल सपा महिला नेताओं की कुछ महिला नेता आज स्मृति ईरानी का विरोध करने पहुंची थीं. स्मृति ईरानी आज वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आई हैं. सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रवार्ता का आयोजन किया था. इस दौरान मुख्य द्वार पर सपा महिला नेता पहुंचकर नारेबाजी करने लगीं. महिला नेता हाथों में चूड़ियां लेकर हाथरस की घटना को लेकर स्मृति ईरानी का विरोध कर रही थीं और स्मृति ईरानी से मिलने की मांग कर रही थीं.

Union Minister Smriti Irani Reached Varanasi For Dialog With Farmers -  हाथरस कांड: सपा महिला कार्यकर्ताओं को मनाने आईं स्मृति ईरानी, सर्किट हाउस  में की बातचीत ...

विरोध की आवाज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तक पहुचीं तो उन्होंने पहले स्थानीय नेताओं को बात करने के लिए भेजा लेकिन जब विरोध शांत नहीं हुआ तो वो खुद मुख्य द्वार पर पहुंच कर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की और महिलाओं की तरफ बढ़ चलीं.

...जब विरोध करने पहुंचीं सपा की महिला नेताओं को स्मृति ईरानी ने किया शांत, बोलीं- खास रही मुलाकात

खास बात ये रही कि जब स्मृति ईरानी ने महिलाओं को पुलिस के घेरे से खुद निकालकर मुख्य द्वार से सर्किट हाउस के हॉल तक ले गईं. इस दौरान बाकायदा स्मृति ईरानी ने पुलिस कर्मचारियों और पुरुष बीजेपी नेताओं को ये कहा कि कोई भी इनके पास नहीं आएगा, उन्हें हमारे पास आने दीजिए.

सपा महिला मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कर दिया असहज, जानिए  क्या कहा - Purvanchal Times

सपा महिला नेताओं ने जब स्मृति ईरानी का ये रूप देखा कि तो कुछ देर के लिए शांत हो गईं और स्मृति ईरानी ने मिलने हॉल तक पहुंचीं. लगभग आधे घंटे तक हॉल में महिलाओं के साथ स्मृति ईरानी ने बात की, जिसके बाद सपा नेता बाहर आईं. बाहर निकल कर सपा महिला नेताओं ने कहा कि हमें सास-बहू के सीरियल की याद आ गई. स्मृति ईरानी ने उन्हें आश्वासन दिया कि महिलाएं मिलकर ये लड़ाई लड़ेंगीं.

Related Articles

Back to top button