LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

एक बार से 35 सांसदों के साथ हाथरस के लिए निकल पड़े राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने के निकल गए हैं. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के 35 सांसद भी हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने के निकले हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की थी. जिस दौरान उन्हें प्रदेश पुलिस की सामना करना पड़ा था. जिस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.

आज हाथरस मामले में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने अपर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक हाथरस पहुंचे हैं. यह दोनों अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे और वहां से लौटकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे.

कांग्रेस सांसदों के साथ आज फिर हाथरस जाने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी, दो  दिन पहले हुई थी धक्का-मुक्की | Congress MPs under the leadership of former  Congress President ...

इसके साथ ही पीड़िता के परिवार वालों ने हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पर कई आरोप भी लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि डीएम प्रवीण कुमार ने पूरे परिवार की महिलाओं का काफी धमकाया था. वहीं पीड़िता के भाई के अनुसार डीएम प्रवीण कुमार ने घर की महिलाओं से अभद्र तरीके से बात की थी.

Rahul Gandhi leaves for Hathras with 35 MPs, will meet victims family

बता दें कि मामले में अभीतक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं यूपी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए जिले के एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button