Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

भूल भुलैया 2: शूटिंग जल्द शुरू करना चाहते हैं अनीस बज्मी, लेकिन नहीं मिल रही सेट बनाने के लिए जमीन:-

मार्च में जब कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, तो कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थी। अब जब हालात बेहतर होते जा रहे हैं तो धीरे-धीरे एक्टर्स भी काम पर लौट रहे हैं। खबर है कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने जा रही है।

Kartik Aaryan and Kiara Advani film Bhool Bhulaiyaa 2 to resume shoot in  September

रिपोर्ट के मुताबिक, अनीस बज्मी ने बताया कि शूटिंग के लिए कई प्लॉट पहले ही बुक हो चुके हैं। ऐसे में अक्तूबर में मुंबई में सेट बनाने के लिए एक प्रॉपर्टी ढूढना आसान नहीं रह गया है क्योंकि लगभग सभी प्रोड्यूसर्स अब जल्दी जल्दी अपनी फिल्म खत्म करना चाह रहे हैं। वहीं, कुछ नए प्रोजेक्ट्स भी शुरू हो रहे हैं।

Kartik Aryaan Reached Lucknow For Bhool Bhulaiyaa 2 Shooting - होली के  हंगामे के बीच अवध पहुंचे कार्तिक, जयपुर के बाद अब लखनऊ में होगी भूल भुलैया 2  की शूटिंग - Amar
निर्देशक ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वो लोकेशन फाइनल कर लेंगे ताकि सेट निर्माण का काम शुरू किया जा सके। फिलहाल 15 दिनों की शूटिंग बची है।

Bhool Bhulaiya 2 की शूटिंग के दौरान पूजा करते नजर आए फिल्म के स्टार कियारा,  कार्तिक,

अनीस बज्मी ने बताया कि फिल्म के अधिकतर इनडोर सीन्स मुंबई में शूट किए जाएंगे। मुंबई शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम कुछ जरूरी आउटडोर सीन्स के लिए लखनऊ भी जाएगी।

location shoot for bhool bhulaiya 2: movie actor kartik aaryan and kiara  advani location shoot for bhool bhulaiya 2 | Navbharat Times Photogallery

बता दें, ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है।

Related Articles

Back to top button