LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

छत्तीसगढ़ : दशहरे में रावण के पुतला दहन को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किये ये निर्देश

देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस देशभर में 65 लाख के आंकड़े के पास पहुंच चुका है. वहीं छत्तीसगढ़ में इस साल दशहरे में रावण के पुतला दहन कार्यक्रम पर कोरोना का साया मंडराता दिख रहा है.

हर साल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. वहीं इस बार नवरात्र के मौके पर होने वाले रावण के पुतले के दहन से पहले जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं.

The process of making effigy of Ravana not started due to corona infection  | कोरोना के संक्रमण की वजह से रावण के पुतला बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं -  Dainik Bhaskar

रायपुर और भिलाई के जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर कहा है कि किसी भी कंटेनमेंट जोन में कार्यक्रम की अनुमती नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि दहन किए जाने वाले रावण के पुतने की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं हो सकती है. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान 50 से ज्यादा लोगों के उपस्थित होने पर भी रोक लगी हुई है.

Chhattisgarh Raipur Bhilai Dashehara Utsav 2020 Guidelines: All You Need To  Know From Height To Immerse Idols Rules | 10 फीट से बड़ा रावण का पुतला नहीं  कर सकेंगे दहन, 50 से

जिला प्रशासन का कहना है कि रावण सहित अन्य पुतलों की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं हो सकती है. इसका साथ ही पुतला दहन का कार्यक्रम को किसी भी रहवासी इलाके के बजाए खुले स्थान या मैदान पर किया जा सकेगा. पूजा कार्यक्रम के दौरान पूजा करने वाले लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हो रहे सभी लोगों का नाम, पता और मोबाइल नंबर लेना अनिवार्य होगा, इसी के साथ ही सभी लोगों की वीडियोग्राफी भी करनी होगी.

Dussehra Festival Ravan Dahan Ten Feet High Is Not Allowed - दस फीट से ऊंचे  रावण का पुतला जलाने की अनुमति नहीं, आयोजन में 50 से ज्यादा लोग नहीं हो  सकेंगे उपस्थित |

कार्यक्रम के दौरान कांटेक्ट ट्रेसिंग का पता लगाने के लिए हर आयोजन स्थल पर 4 CCTV लगाने की बात कही गई है. जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि एक आयोजन स्थल से दूसरे आयोजन स्थल की दूरी 500 मीटर से ज्यादा होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button