Main Slideदेशबड़ी खबर

यु पी एस सी प्री एग्जाम 2020 : भावनगर और सोमनाथ से अहमदाबाद के बीच चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें:-

पश्चिम रेलवे ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भावनगर से अहमदाबाद तथा सोमनाथ से अहमदाबाद के बीच दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

पहले चरण की परीक्षा के लिए रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, 4  अक्टूबर को होनी है प्रिलिम्स – Gaya News

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने शुक्रवार को यहां बताया कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए दो परीक्षा विशेष ट्रेनें सोमनाथ – अहमदाबाद और भावनगर – अहमदाबाद के बीच चलाई जानी हैं। ये दो जोड़ी विशेष ट्रेनें निर्धारित तारीखों पर चलेंगी।

40 candidates of Karnataka passed in UPSC | कर्नाटक के 40 उम्मीदवार  यूपीएससी में उत्तीर्ण - दैनिक भास्कर हिंदी

ट्रेन नंबर 09202/01 सोमनाथ – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (परीक्षा विशेष): ट्रेन नंबर 09201 सोमनाथ – अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल तीन अक्टूबर को सोमनाथ से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09202 अहमदाबाद – सोमनाथ स्पेशल चार अक्टूबर को अहमदाबाद से 21.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.05 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में वेरावल, चोरवड़ रोड, मालिया हटिना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, वीरपुर, गोंडल, राजकोट, सुरेंद्रनगर और विरामगाम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 09211/12 भावनगर – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (परीक्षा विशेष): ट्रेन नंबर 09211 भावनगर – अहमदाबाद स्पेशल तीन अक्टूबर को भावनगर से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09212 अहमदाबाद – भावनगर स्पेशल चार अक्टूबर को अहमदाबाद से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.55 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर पारा, सीहोर गुजरात, सोनगढ़, ढोला जंक्शन, बोटाड, लिंबडी, सुरेंद्रनगर गेट और वीरमगाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 के मार्क्स 7 सितंबर को होंगे जारी

ट्रेन नंबर 09201/ 09202 और 09211/ 09212 की बुकिंग आज से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

ट्रेन नंबर 02248/47 अहमदाबाद – ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 02248 अहमदाबाद – ग्वालियर स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को 16.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन तीन अक्टूबर से चलेगी।

ग्वालियर से भी चलेगी स्पेशल ट्रेेन: इसी तरह ट्रेन नंबर 02247 ग्वालियर – अहमदाबाद स्पेशल ग्वालियर से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और रविवार को 20.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन तीन अक्टूबर से चलेगी।

UPSC Civil Services Exam Date: जल्द जारी होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा  तिथि, देखें पिछले साल का पेपर व आंसर की - News India Live | DailyHunt

ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर और मुरैना स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे।

Related Articles

Back to top button