राजधानी लखनऊ में रोज करीब 10 हज़ार हो रही कोरोना की जांच : डीएम अभिषेक प्रकाश
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राजधानी लखनऊ से जुड़ी हुई एक राहत भरी खबर है. राजधानी लखनऊ में जिस तरह से तेजी से कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा था, अब उसमें गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते के आंकड़े राहत देने वाले हैं.
ऐसा नहीं है कि रोजाना होने वाली जांचों को कम कर दिया गया हो. कोरोना संक्रमण का दायरा जहां राजधानी लखनऊ में अपने उच्चतम स्तर यानी 12.5 प्रतिशत पर पहुंच गया था, वहीं पिछले 1 हफ्ते के भीतर यह आंकड़ा घटकर 5.3 प्रतिशत हो गया है.
आसान भाषा में समझे तो राजधानी लखनऊ में रहने वाले हर 100 लोगों की जांच में से 12.5 फीसद लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते में हर 100 व्यक्तियों की होने वाली जांच में 5.3 फीसद लोग ही कोरोना से संक्रमित मिले है.
राजजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इसको बड़ी सफलता मानते हैं. न्यूज़18 से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि राजधानी लखनऊ में करीब 10 हज़ार जांच रोज़ हो रही हैं. पिछले दिनों संक्रमितों का आंकड़ा 12.5 फीसद तक पहुंच गया था. लेकिन एक हफ्ते के आखिरी आंकड़े राहत देने वाले हैं और यह आंकड़ा 5.3 फीसद पर आ गया है
जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि ऐसा नहीं है अब राजधानी में जांच को प्रभावित किया गया हो. जांच के दायरे को हम लगातार बढ़ा रहे हैं. राजधानी में 4 हज़ार बेड, 30 कोविड हॉस्पिटल और 12 सौ ICU फंक्शनल हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि अब तक राजधानी लखनऊ में 6 लाख 80 हज़ार लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं
जबकि राजधानी की आबादी कुल 45 से 50 लाख है उनका कहना है कि अगले 3 महीनों में हम 3 लाख से ज़्यादा टेस्ट और कर लेंगे और तब आंकड़ा 11 लाख कोरोना टेस्ट का हो जाएगा. राजधानी में रिकवरी रेट भी पिछले 10 दिनों में तेजी से बढ़ा है, पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की तुलना में 2 से 3 गुना रोजाना लोग ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं.
27 सितंबर: कुल जांच 9887, पॉजिटिव केस 549, डिस्चार्ज केस 1049 हैं.
28 सितंबर: कुल जांच 9967, पॉजिटिव केस 521, डिस्चार्ज केस 924 हैं.
29 सितंबर: कुल जांच 10216 , पॉजिटिव केस 532, डिस्चार्ज केस 800 हैं.
30 सितंबर: कुल जांच 9000, पॉजिटिव केस 487, डिस्चार्ज केस 958 हैं.
01 अक्टूबर: सिंतबर कुल जांच 11139, पॉजिटिव केस 590, डिस्चार्ज केस 950 हैं.
02 अक्टूबर: कुल जांच 9748, पॉजिटिव केस 520, डिस्चार्ज केस 740 हैं.
03 अक्टूबर: कुल जांच 11567, पॉजिटिव केस 478, डिस्चार्ज केस 674 हैं.