LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

राजधानी लखनऊ में रोज करीब 10 हज़ार हो रही कोरोना की जांच : डीएम अभिषेक प्रकाश

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राजधानी लखनऊ से जुड़ी हुई एक राहत भरी खबर है. राजधानी लखनऊ में जिस तरह से तेजी से कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा था, अब उसमें गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते के आंकड़े राहत देने वाले हैं.

ऐसा नहीं है कि रोजाना होने वाली जांचों को कम कर दिया गया हो. कोरोना संक्रमण का दायरा जहां राजधानी लखनऊ में अपने उच्चतम स्तर यानी 12.5 प्रतिशत पर पहुंच गया था, वहीं पिछले 1 हफ्ते के भीतर यह आंकड़ा घटकर 5.3 प्रतिशत हो गया है.

सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में नंबर 10 पर पहुंच भारत, 24 घंटे में  आए 6977 केस, संक्रमितों का आंकड़ा 1.3 लाख के पार - Jansatta

आसान भाषा में समझे तो राजधानी लखनऊ में रहने वाले हर 100 लोगों की जांच में से 12.5 फीसद लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते में हर 100 व्यक्तियों की होने वाली जांच में 5.3 फीसद लोग ही कोरोना से संक्रमित मिले है.

Unlock 4 के 8वें दिन कोरोना के कुल मामलों में से 70 प्रतिशत केवल पांच  राज्यों

राजजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इसको बड़ी सफलता मानते हैं. न्यूज़18 से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि राजधानी लखनऊ में करीब 10 हज़ार जांच रोज़ हो रही हैं. पिछले दिनों संक्रमितों का आंकड़ा 12.5 फीसद तक पहुंच गया था. लेकिन एक हफ्ते के आखिरी आंकड़े राहत देने वाले हैं और यह आंकड़ा 5.3 फीसद पर आ गया है

लखनऊ में घटने लगी COVID-19 की रफ्तार, एक हफ्ते में संक्रमण रेट घटकर हुआ 5.3 फीसदी

जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि ऐसा नहीं है अब राजधानी में जांच को प्रभावित किया गया हो. जांच के दायरे को हम लगातार बढ़ा रहे हैं. राजधानी में 4 हज़ार बेड, 30 कोविड हॉस्पिटल और 12 सौ ICU फंक्शनल हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि अब तक राजधानी लखनऊ में 6 लाख 80 हज़ार लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं

Unlock 4 के 28वें दिन ठीक होने की दर बढ़कर 82.58, मृत्यु दर गिरकर 1.57  प्रतिशत

जबकि राजधानी की आबादी कुल 45 से 50 लाख है उनका कहना है कि अगले 3 महीनों में हम 3 लाख से ज़्यादा टेस्ट और कर लेंगे और तब आंकड़ा 11 लाख कोरोना टेस्ट का हो जाएगा. राजधानी में रिकवरी रेट भी पिछले 10 दिनों में तेजी से बढ़ा है, पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की तुलना में 2 से 3 गुना रोजाना लोग ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं.

Coronavirus COVID-19 India Tracker Latest News 25 April 2020 Highlights in  Hindi - Coronavirus 25 April 2020 Highlights: कोरोना से देश में अब तक 775  मौतें, संक्रमितों की संख्या 24,506- सरकार - Jansatta

27 सितंबर: कुल जांच 9887, पॉजिटिव केस 549, डिस्चार्ज केस 1049 हैं.

28 सितंबर: कुल जांच 9967, पॉजिटिव केस 521, डिस्चार्ज केस 924 हैं.

29 सितंबर: कुल जांच 10216 , पॉजिटिव केस 532, डिस्चार्ज केस 800 हैं.

30 सितंबर: कुल जांच 9000, पॉजिटिव केस 487, डिस्चार्ज केस 958 हैं.

01 अक्टूबर: सिंतबर कुल जांच 11139, पॉजिटिव केस 590, डिस्चार्ज केस 950 हैं.

02 अक्टूबर: कुल जांच 9748, पॉजिटिव केस 520, डिस्चार्ज केस 740 हैं.

03 अक्टूबर: कुल जांच 11567, पॉजिटिव केस 478, डिस्चार्ज केस 674 हैं.

Related Articles

Back to top button