LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना की रफ़्तार नहीं हो रही कम 24 घंटे में आए 74 हजार संक्रमण के नए मामले

कोरोना संक्रमण अब भी दुनिया में सबसे तेजी से भारत में ही फैल रहा है. हालांकि अच्छी बात ये है कि नए संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 74,442 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. जबकि 76,737 मरीज कोरोना से ठीक हो गए. हालांकि 903 मरीजों की जान भी चली गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख 23 हजार हो गई है. इनमें से एक लाख 2 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 34 हजार हो गई और कुल 55 लाख 86 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना ज्यादा है.

India Coronavirus Updates:More than two and a half thousand died 26234  people recovered after treatment

ICMR के मुताबिक, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 99 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

Coronavirus India Cases, Vaccine News Updates in Hindi: Corona Cases in  India Latest News, Covid-19 Tracker Today | Bihar, Punjab, Delhi, Rajasthan  - दिल्ली में कोरोना के 4,235 नये मरीज सामने आए,

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.55% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 14% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 84% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

India Coronavirus Cases and Death Updates 5 October 2020

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 14 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

corona cases in india after many days patinet number declined: आज कोरोना के कम  मामले, पांच दिनों बाद आंकड़ा 70 हजार से कम

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

Related Articles

Back to top button