उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के गो कार्ड से मिलेंगी अब ये सभी सुविधा
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के गो स्मार्ट कार्ड के कई फायदे हैं। सफर से लेकर बीएसएनएल का बिल जमा करना हो या फिर नगर निगम का गृहकर जमा करने की बात हो। यही नहीं आने वाले समय में गो स्मार्ट कार्ड से सफर करने के साथ साथ मेट्रो स्टेशनो पर संचालित खानपान स्टॉलों से खरीददारी भी कर सकेंगे।
इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन की पार्किंग का पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफार्मर करने की सुविधा लखनऊ मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड पर यात्रियों को मिलने जा रही है। भविष्य में कार्ड का उपयोग अलग अलग 36 सेवाओं को जोड़ने के लिए किया जा सकेगा। बसों में सफर से लेकर राजधानी की किसी भी पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए सुविधा का लाभ मिलेगा।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव कहते हैं कि गो स्मार्ट कार्ड रीडर पर कार्ड टैप करके और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पहचान सुनिश्चित करके यात्रा स्टेशन पर उपलब्ध मुफ्त वाई फाई सुविधा का लाभ उपलब्ध है। यही नहीं गो स्मार्ट कार्ड धारक अपने कार्ड से अपने सह यात्रियों के लिए काउंटर से टोकन ले सकता है। संबंधित यात्री के कार्ड से टोकन का पैसा कट जाएगा।
गो स्मार्ट के फायदे
200 रुपये गो स्मार्ट कार्ड की कीमत
10 फीसद की हर यात्रा पर यात्रियों को छूट
100 रुपये सिक्योरिटी का कराते हैं जमा
200 रुपये के टूरिस्ट कार्ड से एक दिन में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक कर सकते हैं सफर
03 दिन तक 350 रुपये खर्च करके कर सकेंगे यात्रा
100 रुपये टूरिस्ट कार्ड वापस करने पर कर दिए जाएंगे वापस।
36 सुविधाएं चरणबद्ध् तरीके से मिलेंगी गो स्मार्ट कार्ड में
2000 रुपये तक करा सकेंगे कार्ड को रिचार्ज
क्या है 23 किमी. रूट पर मेट्रो का गो स्मार्ट से किराया
01 स्टेशन तक यात्रा = 9 रुपये
02 स्टेशन तक यात्रा : 13.50 रुपये
03 से छह स्टेशन तक यात्रा : 18 रुपये
07 से नौ स्टेशन तक यात्रा : 27 रुपये .
10 से तेरह स्टेशन तक यात्रा : 36 यात्रा
14 से 17 स्टेशन तक यात्रा : 45 रुपये
18 या 18 से अधिक स्टेशन तक यात्रा : 54 रुपये