LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड 2020 के नतीजे हुए घोषित ऐसे करे चेक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in ओपन करें. इसके बाद उन्हें JEE Advanced Results 2020 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर जो नया पेज खुलेगा उस पर अभ्यर्थी को अपना क्रेडेंशियल और लॉगिन की इंटर कर सबमिट करना होगा. क्रेडेंशियल और लॉगिन की सबमिट करते ही अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा. अभ्यर्थी भविष्य के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेना न भूलें.

NTA JEE Main Result 2020: जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क व बी प्लानिंग का रिजल्ट  जारी, ऐसे करें चेक | education - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार,  लेटेस्ट-ब्रेकिंग ...

जेईई मेंस 2020 का रिजल्ट घोषित होने के बाद जेई एडवांस 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस 12 सितंबर 2020 से 17 सितंबर 2020 तक की गयी थी. 21 सितंबर 2020 को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था. जबकि जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी.

jee main result 2020 live updates nta announce jee mains exam 2020 results  rank percentile and cutoff jeemainntanicin live updates check how to  download here upl | JEE Main Result 2020 :

जेईई एडवांस 2020 की यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई थी.

JEE Main 2020 Result Date Time: जेईई मेन रिजल्ट 2020 घोषित होगा इस दिन,  यहां करें चेक | JEE Main 2020 Result Date Time: JEE Main Cut Off Marks List  PDF JEE

इस परीक्षा के लिए कुल 01 लाख 60 हजार 831 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. परीक्षा में कुल करीब 96 फीसदी अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की 29 सितंबर 2020 को जारी किया गया था. जारी की गई आंसर की के गलत उत्तरों पर अभ्यर्थियों से 01 अक्टूबर 2020 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक आपत्तियां भी मांगी गई थी.

Related Articles

Back to top button