LIVE TVMain Slideखेलदेशविदेश

IPL 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात देकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. पिछले तीन मैचों में हार की वजह से कप्तान धोनी समेत सीएसकी की पूरी टीम निशाने पर थी. धोनी ने जीत के बाद कहा कि छोटी-छोटी दिक्कतों में सुधार करके वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे.

चेन्नई सुपरकिंगस को किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य दिया. डु प्लेसिस और शेन वाटसन के बीच पहले विकेट की 181 रन ने 17.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी. धोनी ने अपनी टीम की एकतरफा जीत के बाद कहा मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजों को सही किया. बल्लेबाजी में हमें जिस शुरुआत की जरूरत थी हमें वह शुरुआत मिली. उम्मीद करते है कि आगे वाले मैचों में इसे दोहराने में सफल रहेंगे

IPL: रॉयल्स से पार नहीं पा सके धोनी के धुरंधर, राजस्थान ने चेन्नई को 16  रनों से दी मात - IPL 2020 4th Match Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings  Royals won

धोनी ने शानदार पारी के लिए वाटसन की तारीफ की. धोनी ने कहा वाटसन नेट पर गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहा था और आपको इसे पिच पर दोहराना होता है. यह समय-समय की बात है. फाफ हमारे लिए एंकर की भूमिका निभाता है और बीच के ओवरों में अच्छे शॉट खेलता है. वह लैप शॉट के साथ हमेशा गेंदबाज को भ्रम में डालता है

IPL, Dhoni revels how CSK get the right track after three lose

धोनी ने कहा कि पंजाब की टीम को कम स्कोर पर रोकना महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने कहा पहले तीन चार मैच देखने के बाद मुझे लगा कि अगर आप उन्हें कम स्कोर पर रोकते हो तो उन पर दबाव डाल सकते हो. सभी टीमों के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं और हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

KXIP vs CSK Live Score: kings xi punjab vs chennai super king Live Score  and Updates | KXIP vs CSK Live Score, केXIपी vs सीएसके LIVE स्कोर: चेन्नई  सुपर किंग्स ने 10

धोनी की टीम अब पांच में से दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. इस जीत के साथ ना सिर्फ सीएसके को दो प्वाइंट्स मिले हैं, बल्कि उसका नेट रन रेट भी काफी बेहतर हो गया है. सीएसके अब प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.

Related Articles

Back to top button