LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत सेंसेक्स 259 अंकों की उछाल के साथ खुला

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में दिख रहा है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 259 अंकों की उछाल के साथ 38,956 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 11,487 पर खुला.

सुबह 10 बजे सेंसेक्स 490 अंकों की उछाल के साथ 39,187 पर पहुंच गया. इसी समय निफ्टी 133 अंकों की तेजी साथ 11,549 पर पहुंच गया.

करीब 859 शेयरों में तेजी और 254 शेयरों में गिरावट देखी गई. फार्मा के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं. बीएसई के बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एचसीएल टेक शामिल रहे. इसी प्रकार गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एलऐंडटी, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी आदि रहे.

शेयर बाजार हरे निशान में, BSE सेंसेक्स में 490 अंकों का उछाल - Share Market  today BSE sensex nse nifty stock rise fall angel broking ipo tutd - AajTak

रिटेल ब्रोकिंग हाउस एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ की लिस्टिंग निराशाजनक रही है. सोमवार को बीएसई और एनएसई में इसकी लिस्टिंग इश्यू कीमत से 10 फीसदी कम 275 रुपये पर हुई है. इसके शेयरों की इश्यू कीमत 306 रुपये थी.

एंजेल ब्रोकिंग की कमजोर लिस्टिंग से निवेशकों को काफी हैरानी हुई है, क्योंकि इसके पहले शेयर बाजार में आए कई आईपीओ की जबरदस्त लिस्टिंग हुई थी और निवेशकों को पहले ही दिन अच्छा मुनाफा हासिल हुआ था.

सेंसेक्स में 260 अंकों का उछाल - इंडिया टीवी हिंदी न्यूज़

इसके पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद था. गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छी रौनक देखी गई थी. गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 630 अंक मजबूत होकर 38,697 अंक के स्तर पर बंद हुआ.इसी तरह, निफ्टी में भी रौनक रही. निफ्टी 170 अंक मजबूत होकर 11,416 अंक के स्तर पर ठहरा.

Related Articles

Back to top button