कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी आज पंजाब यात्रा का दूसरा दिन
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त पंजाब में खेती बचाओ यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं. सोमवार को संगरूर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6 साल में मोदी सरकार सिर्फ किसान और गरीबों पर ही वार कर रही है.
राहुल गांधी बोले कि केंद्र सरकार की हर नीति सिर्फ दो-चार दोस्तों के लिए बनाई जाती हैं. पहले नोटबंदी कर दी, फिर जीएसटी लागू कर दिया. नोटबंदी से पूरा देश सड़कों पर आ गया. राहुल ने कहा कि अभी किसान मंडी में जाकर बात कर सकता है लेकिन इन नए कानूनों के बाद किसान के पास वो रास्ता ही नहीं बचेगा.
राहुल ने कहा कि मंडी सिस्टम में कमियां हैं, लेकिन इसे मजबूत करने की जरूरत है. किसानों के लिए काम करने की जरूरत है, लेकिन मोदीजी वो नहीं कर रहे हैं. वो इस पूरे सिस्टम को खत्म कर रहे हैं. जैसे नोटबंदी से गरीबों को चोट पहुंची, वैसे ही इन कानूनों से किसानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार को लगा था कि कोरोना की वजह से किसान विरोध नहीं करेगा, लेकिन किसान इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ रहेगी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने आम लोगों के पैसों से अडानी-अंबानी का कर्ज माफ कर दिया. मोदी सरकार के जीएसटी से सिर्फ अमीरों का फायदा हुआ, छोटा दुकानदार आजतक नहीं समझ पाया है. राहुल बोले कि पीएम मोदी सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं, अडानी-अंबानी टीवी पर मोदीजी की मार्केटिंग करते हैं और मोदीजी उनके लिए रास्ता साफ करते हैं.
LIVE: Day 2 of Kheti Bachao Yatra with Shri @RahulGandhi. Public meeting in Bhawanigarh #किसान_संग_राहुल_गांधी https://t.co/KW3GqV52Wa
— Congress (@INCIndia) October 5, 2020
कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना संकट आया तो हमने कहा कि गरीबों को पैसा दीजिए, लेकिन सरकार ने नहीं सुना. लेकिन अमीर लोगों का कर्ज माफ कर दिया. रोजगार सिर्फ अडानी-अंबानी नहीं पैदा करते हैं, बल्कि छोटे दुकानदार पैदा करते हैं.
राहुल बोले कि आने वाले वक्त में देश में युवाओं को रोजगार मिल नहीं पाएंगे, क्योंकि अब वो सिस्टम ही खत्म कर दिया गया है. अब मोदी सरकार खाने के सिस्टम को खत्म कर रही है. राहुल ने कहा कि जब अभी कोरोना का संकट है तो फिर ये कृषि कानून लाने की जरूरत क्या थी.