विदेश

सैनिक को पीटने वाली फलस्तीनी किशोरी को इजरायल ने किया रिहा

इजरायल ने 17 साल की फलस्तीनी किशोरी अहद तमीमी को रविवार को अपनी जेल से रिहा कर दिया। तमीमी पिछले साल दिसंबर में वेस्ट बैंक स्थित अपने गांव में एक इजरायली सैनिक को पीटकर फलस्तीन की हीरो बन गई थीं। उनकी मां नरीमन ने इस घटना को फेसबुक पर लाइव कर दिया था। वीडियो वायरल होने से यह घटना दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई थी।

इजरायल ने सैनिक से मारपीट समेत 12 आरोप लगाते हुए तमीमी को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। तमीमी के साथ उनकी मां और चचेरे भाई को भी गिरफ्तार किया गया था। इजरायली जेल के प्रवक्ता ने बताया कि रिहा होने के बाद तमीमी वेस्ट बैंक स्थित अपने गांव गई है।

यरुशलम और गाजा पट्टी के साथ वेस्ट बैंक को लेकर भी इजरायल और फलस्तीन में विवाद है। इजरायल ने क्षेत्र को अपने उपनिवेश के रूप में तब्दील कर दिया है, जिसका कई देश विरोध करते हैं।

Related Articles

Back to top button