LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

नालासोपारा स्टेशन में बिजली का तार टूटने से लोकल ट्रेन सेवाएं हुईं ठप

मुंबई से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित नालासोपारा स्टेशन पर बिजली का एक तार (ओवरहेड वायर) टूट जाने के बाद मंगलवार सुबह पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस समय मरम्मत का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि पालघर जिले के नालासोपारा स्टेशन पर सुबह साढ़े छह बजे के आसपास बिजली का तार टूट गया जिसके बाद चर्चगेट की ओर जाने वाली फास्ट लाइन पर सेवाएं बाधित हो गईं. इस तार से ही ट्रेन के संचालन के लिये विद्युत की आपूर्ति होती है.

Driver reverses train for 1 km to save life | CHINDIA ALERT: You'll be  living in their world, very soon

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि नालासोपारा में मुंबई जाने वाली लंबी दूरी की एक ट्रेन भी रोकी गई. इस से अगले कुछ घंटों के लिए लोकल ट्रेनों के देरी से चलने की संभावना है जिससे यात्री प्रभावित हो सकते हैं. पश्चिमी रेलवे दक्षिण मुंबई के चर्चगेट से पालघर के दहानू स्टेशन तक लोकल ट्रेन चलाता है.

पश्चिमी रेलवे वर्तमान में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों और राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 500 विशेष रेल सेवाओं का संचालन कर रहा है.

Related Articles

Back to top button