LIVE TVMain Slideखबर 50देश

जाने आज क्या है सोने-चांदी के दाम यहाँ से ले कीमतों का अपडेट

घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.09 फीसदी यानी 46 रुपये घट कर 50,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.11 बढ़त दिखी और यह 69 रुपये बढ़ कर 62,010 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

अहमदाबाद सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 50418 रुपये रही वहीं फ्यूचर की कीमत रही 50,100 रुपये प्रति दस ग्राम. दिल्ली मार्केट में सोमवार को गोल्ड की कीमत 389 रुपये घट कर 51,192 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 466 रुपये घट कर 61,902 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

अक्षय तृतीया से पहले सोना-चांदी की कीमतों में आई तेजी | Gold And Silver  Prices Have Started Increasing In The Bullion Market - Hindi Goodreturns

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम डॉलर के कमजोर होने की वजह से बढ़े हुए दिखे. स्पॉट गोल्ड की कीमत 1912.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 1919.30 डॉलर प्रति औंस. इस बीच, अमेरिकी संसद में दूसरे आर्थिक राहत पैकेज पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है.

Gold and silver price fall on tuesday - जानिए सोने-चांदी के दाम में आई  जबरदस्त गिरावट या तेजी,जाने आज का GOLD रेट

अगर दूसरा राहत पैकेज मंजूर हो गया तो गोल्ड के दाम में गिरावट देखी ज जा सकती है. हालांकि अमेरिका में ब्याज दर में बढ़ोतरी दिख सकती है . इस बीच सिल्वर की कीमत 0.1 फीसदी बढ़ गई और यह 24.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Related Articles

Back to top button