बिहार चुनाव : नेता सुनील यादव ने टिकट नहीं मिलने से आरजेडी से की बगावत
पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा से आरजेडी के टिकट के प्रबल दावेदार रहे बालू व्यवसाई बाहुबली नेता सुनील यादव ने टिकट नहीं मिलने के बाद आरजेडी से बगावत कर दी. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन भरा. सुनील यादव ने अब महागबंधन के लिए खतरे की घण्टी बजा दी है.
बता दें कि सुनील यादव आरजेडी सक्रिय सिपाही के तौर पर पिछले कई साल से पार्टी के लिए मजबूती प्रदान करने का काम करते आ रहे थे. पार्टी आलाकमान ने भी टिकट देने का पक्का आश्वासन दे रखा था, लेकिन एन वक्त पर पालीगंज विधानसभा सीट महागठबंधन के सहयोगी दल सीपीआई-एमएल के खाते में चले जाने से सुनील यादव का टिकट कट गया.
ऐसे में अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हुए और आक्रोशित होकर उन्होंने आरजेडी छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी बनकर भाग्य आजमाने का फैसला किया. सुनील यादव ने कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं, गरीबों बात करता हूं. जनता की मांग पर मैंने गरीबों की सेवा के लिए जनता के बीच जाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी को यह सीट मजबूर होकर सीपीआई-एमएल देनी पड़ा, नहीं तो गठबंधन टूट जाती. इसलिए मुझे बगावती रुख अपनाना पड़ा.
इस दौरान सुनील यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर मैं जीत कर विधानसभा जाता हूं तो मेरा विधायक आवास पालीगंज विधानसभा की आम जनता के लिए समर्पित होगा.