LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश : बिजली कर्माचारियों की हड़ताल को किसानों ने दिया अपना समर्थन

उत्तर प्रदेश में बिजली कर्माचारियों की हड़ताल को अब किसानों ने भी अपना समर्थन दे दिया है. यहां अमरोहा जोया मार्ग पर स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति को किसान संगठन ने अपना समर्थन दिया.

बिजली कर्मचारियों के साथ अब किसान संगठन भी धरने पर मौजूद हैं. किसानों का कहना है कि जब तक बिजली कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो जाती तो सिंह किसान संगठन भी इनके साथ यूं ही धरने पर बैठा रहेगा.

उत्तर प्रदेश: निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर विद्युत कर्मचारी, पूर्वांचल के  कई जिलों में बिजली गुल

दरअसल, आपको बता दें कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति सहित किसान संगठन भी अनिश्चित हड़ताल पर धरना देने बैठ गया है. बता दें कि सरकार द्वारा पूर्वांचल में विद्युत विभाग का निजीकरण कराया जा रहा है. जिसके खिलाफ बीते दिनों से बिजली कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. एससी बिजली कर्मचारी रजत जुनेजा का कहना है कि हमारी मांगे तब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक हम यूं ही डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज सरकार को जगाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

farmers support Power employees in protest in uttar pradesh ANN

बिजली कर्मचारियों के पक्ष में पहुंचे किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष का कहना है कि सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण का निजीकरण करना चाहती है. एक तरफ सरकार कहती है कि हम रोजगार देंगे तो दूसरी तरफ इन बिजली कर्मचारियों को यह सरकार बेरोजगार कर रही है. उन्होंने कहा कि निजीकरण से किसान को भारी नुकसान होगा. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उपचुनाव में परिणाम भुगतने होंगे

Related Articles

Back to top button