LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशव्यापार

Infinix ने दमदार स्मार्टफोन Infinix Hot 10 भारत में किया लॉन्च जाने इस फ़ोन मे क्या है खास बात

बजट सेगमेंट में Infinix ने अपना दमदार स्मार्टफोन Infinix Hot 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है. पंचहोल डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी. आइए जानते हैं नए Infinix Hot 10 की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.

नए Infinix Hot 10 को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये रखी है जोकि इसका एक प्लस पॉइंट है. इस फोन की बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

नए Infinix Hot 10 का डिजायन प्रीमियम नज़र आता है. इसका रियरलुक ज्यादा आकर्षित करता है क्योंकि यहां पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है. इस फोन में 1640 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिसप्ले लगी है जोकि काफी रिच और ब्राइट है. डिस्प्ले बड़ी होने की वजह से इस पर वीडियो गेम्स और मूवी देखने में मज़ा आएगा. डिस्प्ले पंचहोल स्टाइल में है. इस फोन को स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 फीसदी है.

बेहतर परफॉरमेंस के लिए नए Infinix Hot 10 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर दिया है जिसके साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. फोन में लगा प्रोसेसर दमदार प्रोसेसर है, गेमिंग के दौरान इस फोन में कोई दिक्कत नहीं होगी. फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7.0 दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5,200 mAh की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि यह बैटरी पावर मैराथन टेक्नोलॉजी से लैस है जिसकी मदद से बैटरी लाइफ 25 फीसदी तक बढ़ाती है.

Infinix Hot 10 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 21st September 2020
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप NA
डायमेंशन्स (एमएम) 171.10 x 77.60 x 8.88
वजन (ग्राम) 204.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 5200
रिमूवेबल बैटरी NA
फास्ट चार्जिंग NA
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Amber Red, Moonlight Jade, Obsidian Black, Ocean Wave
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप NA
साइज 6.78
रेसॉल्यूशन 720×1640 pixels
प्रोटेक्शन NA
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10
प्रोसेसर octa-core
चिपसैट NA
जीपीयू NA
मैमोरी
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 256GB
कैमरा
रियर कैमरा 16-megapixel (f/1.85) + 2-megapixel + 2-megapixel + Low Light
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश Yes
फ्रंट कैमरा 8-megapixel (f/2.0)
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी NA
साउंड
लाउडस्पीकर NA
3.5 एमएम जैक NA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन NA
ब्लूटूथ 802.11 a/b/g/n
जीपीएस Yes
रेडियो FM Radio
यूएसबी Yes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Infinix Hot 10 के रियर में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है. जिनमें प्राइम कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीं दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के और तीसरा लेंस AI लेंस है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इस फोन के सभी कैमरे हर तरह की रोशिनी में बढ़िया रिजल्ट देने में मदद करेंगे.

Realme Narzo 20 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 21st September 2020
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप NA
डायमेंशन्स (एमएम) 164.50 x 75.90 x 9.80
वजन (ग्राम) 208.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 6000
रिमूवेबल बैटरी NA
फास्ट चार्जिंग NA
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Glory Silver, Victory Blue
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप NA
साइज 6.50
रेसॉल्यूशन 720×1600 pixels
प्रोटेक्शन NA
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10
प्रोसेसर octa-core
चिपसैट NA
जीपीयू NA
मैमोरी
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 256
कैमरा
रियर कैमरा 48-megapixel (f/1.8) + 8-megapixel (f/2.3) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश Yes
फ्रंट कैमरा 8-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी NA
साउंड
लाउडस्पीकर NA
3.5 एमएम जैक NA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन NA
ब्लूटूथ Yes, v 5.00
जीपीएस Yes
रेडियो NA
यूएसबी Yes
सेंसर्स
फेस अनलॉक Yes
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes

Realme Narzo 20 में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है और इसमें 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.यह फोन 4जीबी-64जीबी और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 10,999 और 11,999 रुपये हैं. यह एक बजट स्मार्टफोन है लेकिन क्वालिटी के मामले में बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता. ऐसे में Infinix Hot 10 के बारे में विचार किया जा सकता है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा रैम और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं.

Related Articles

Back to top button